झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्व ग्राम रायपुर अहिरान के ग्रामीणों ने अपने बच्चों की शिक्षा से जुड़ी एक गंभीर समस्या को लेकर राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि गांव के विद्यार्थी समीपवर्ती गांव शहीद हरिराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातोर में पढ़ने के लिए प्रतिदिन 1.5 किलोमीटर लंबे कच्चे रास्ते से होकर जाते हैं। यह रास्ता बरसात में जल भराव के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है, जिससे बच्चों की स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ज्ञापन देने वाले कुलदीप कुमार ने बताया कि रास्ते के दोनों ओर किसानों की तारबंदी और अनावश्यक झाड़ियों के कारण कई बार बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़क को लेकर राज्य सरकार की बजट घोषणा में निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन धरातल पर अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री से इस सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग की है ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए और वे सुरक्षित तरीके से स्कूल पहुंच सकें।
रायपुर अहिरान के छात्रों की राह बनी मुश्किल, कच्चे रास्ते से स्कूल जाना हुआ चुनौतीपूर्ण: उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
By -
July 29, 2025
0
Tags: