चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महात्मा गांधी राजकीय विधालय में दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक्पीठ का आयोजन हुआ। वाकपीठ के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व जिला महामंत्री राजेश दहिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमादत्त झाझरिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा तथा विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार शर्मा एसीबीओ प्रथम, डॉ.क़यूम अली एसीबीओ द्वितीय, रमेश कुमार शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, उम्मेद कुमार एडीईओ झुंझूनू रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश दहिया ने शिक्षकों को विधार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए तन, मन, धन से सतत प्रयासरत रहने का आव्हान किया। बदलते समय में शिक्षा के स्वरुप को शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बनाने एव आने वाले भविष्य के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करने का आग्रह किया, साथ ही नैतिक मूल्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कक्षा 10 व 12 के उत्कृष्ट बोर्ड परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पीपलोदा के स्कूल विद्यार्थियों के साथ हई दुखांतिका में जिन विद्यार्थियों का असमय देहांत हो गया, उनको श्रद्धांजलि दी गई।