बहरोड़ (विपिन शर्मा): लायंस क्लब बहरोड केसरी के द्वारा वसई ग्राम वन क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विभिन्न फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगाया गया तथा सभी सदस्यों द्वारा उन वृक्षों के पेड़ बनने तक सुरक्षा एवं संरक्षण की जिम्मेदारी ली। लायंस क्लब बहरोड केसरी के नॉमिनेशन कमेटी चेयरमैन महेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारा क्लब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय-समय पर सघन वृक्षारोपण करने के लिए प्रतिबद्ध है, हमारे सभी लायन साथी वृक्षों को संरक्षित करने पर जोर देते रहे हैं। बहरोड केसरी के अध्यक्ष लायन ललित शर्मा ने बताया कि आगामी समय में बहुत बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा की वृक्ष हमारे मित्र होते हैं, जिनसे हमें प्राकृतिक हवा एवं छाया प्राप्त होती है तथा वर्षा भी भरपूर होती है। सभी लायन साथियों ने इस बात को भली भांति समझ लिया है कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं।
इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में 25 बड़े फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम में लायन महेंद्र शर्मा, लायन ललित शर्मा, लायन केपी बर्वे, लायन डॉ.संजय यादव, लायन कर्मवीर यादव, लायन बालकिशन, लायन सौरव गौड़, लायन अरविंद यादव, लायन विजय अग्रवाल, लायन संदीप यादव, लायन करण सिंह, लायन केशव शर्मा, लायन हेमकरण नागर, लायन अमित शर्मा, लायन अनिल सेन, लायन कृष्ण शर्मा, लायन पवन भारद्वाज, लायन रामकिशन शर्मा आदि व अन्य लायन साथी मौजूद रहे।