बहरोड़: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंथन स्पेशल स्कूल में सिद्धयोग ध्यान का अभ्यास करवाया गया। गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के इस विशेष दिन पर टेक्सस अमेरिका से आए हुए निलेश गोस्वामी द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई गई, साथ ही उन्होंने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। गुरुदेव श्री रामलाल जी सियाग की मंत्र दीक्षा सभी बच्चों व अभिभावकों को दिलाई गई तथा ध्यान लगाकर व आरती गाकर सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तत्पश्चात बच्चों को गणवेश वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मंथन संस्थापक डॉ.पीयूष गोस्वामी, सचिव डॉ.सविता गोस्वामी, विशेष शिक्षक अंकित सेन, शालिनी शर्मा, वैभव सहित बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।
3/related/default