झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बृज स्मृति प्रन्यास द्वारा आयोजित माधव सेवा समारोह 2025 में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य विहिप महामंडलेश्वर डॉ.अर्जुनदास महाराज (श्री दादू द्वारा, बगड़) ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को "श्री गुरुग्रंथ दादूवाणी" की पावन प्रति भेंटकर आध्यात्मिक परंपरा और संत साहित्य की विरासत को सम्मानित किया। यह आयोजन मोरारका कॉलेज के पास स्थित स्काउट-गाइड मैदान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अर्जुनदास जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में धर्म, संस्कृति और राष्ट्रसेवा के आदर्शों पर गहन विचार विमर्श हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की गरिमा को बढ़ाया। उन्होंने दादूवाणी ग्रंथ को संत साहित्य की अनमोल धरोहर बताते हुए कहा कि "संत दादूजी का जीवन, उनके उपदेश और यह ग्रंथ समाज को आध्यात्मिक दिशा देने वाले हैं।" इस आयोजन की अध्यक्षता क्षेत्र संघ संचालक डॉ.रमेश चंद्र अग्रवाल ने की, जबकि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेश शर्मा ने विशिष्ट वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और विद्या देवी अग्रवाल, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांभू, जिला अध्यक्ष हर्षिणी कुलहरी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर झुंझुनूं जिले के 60 लोकतंत्र सेनानियों को ‘माधव सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया, जिनके संघर्ष और समर्पण को जनमानस ने श्रद्धापूर्वक नमन किया। कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल एवम् प्रन्यास के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया, राजकुमार मोरवाल ने संचालन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक जन, संतजन, विधार्थी उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन जनचेतना और आध्यात्मिकता का संगम बन गया। महामंडलेश्वर अर्जुनदास जी महाराज ने अपने संदेश में कहा, “दादूवाणी केवल एक ग्रंथ नहीं, यह आत्मज्ञान और समरसता की राह है। इसे जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।”
3/related/default