पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गांव दूदी में आयोजित प्रथम थ्रोबाल टूर्नामेंट (पुरुष) का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में दूदी (पिलानी) की टीम विजेता बनी जबकि बीकेएम महेन्द्रगढ़ की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता कैलाश मेघवाल रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल भावना के साथ खेल में भाग लेना चाहिए क्योंकि यह शारीरिक एवं मानसिक विकास का अहम माध्यम है। इस अवसर पर पिलानी पंचायत समिति की प्रधान बिरमा संदीप रायला, पंचायत समिति सदस्य सुभाष योगी, पंचायत समिति सदस्य सुनील पूनिया, पंचायत समिति सदस्य नरेश जांगिड, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, बनगोठड़ी सरपंच राजीव मेघवाल, हमीनपुर सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास, झेरली से सरपंच प्रतिनिधि कर्नल पूर्णमल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन विनोद कादयान ने किया। अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। प्रधान बिरमा देवी का स्वागत सरोज कादयान ने किया। कार्यक्रम में राजेश, सुनील, मनोज, दीपक, प्रदीप, प्रदीप कादयान, महावीर, सुभाष, मांगेराम, सुभाचंद, अंतर जाखड़, राजेंद्र जाखड़, शीशराम जांगिड़, ईश्वर साहब, सतपाल, संदीप फौजी, अरुप प्रताप, फतेह सिंह, सुरेंद्र, प्रदीप, सुनील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
दूदी में आयोजित प्रथम थ्रोबाल टूर्नामेंट का भव्य समापन, दूदी (पिलानी) बनी विजेता
By -
July 06, 2025
0
Tags: