खन्दरा/सिरोही (श्रीराम इंदौरिया): अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के समरसता आश्रम बाबा रामदेव आश्रम में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधान में आश्रम के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री पोम जी महाराज की समाधी पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गयी एवं महन्त श्री श्री 1008 श्री रामनाथ महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट, ईस्ट-वेस्ट ला फर्म काठमांडू नेपाल, प्रमोद शर्मा, श्रीमति सन्तोष शर्मा, डिंपल शर्मा, आस्था शर्मा ने जयपुर से खन्दरा बाबा रामदेव आश्रम पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होकर महन्त जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भारी मात्रा में आश्रम में उपस्थित होकर पोम जी महाराज की समाधि पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर पूजा-अर्चना की। स्थानीय नागरिकों में इस अवसर पर भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच ने महन्त श्री श्री 1008 रामनाथ महाराज को अपना संरक्षक नियुक्त किया। न्यायमूर्ति परमानंद झा प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार के अमृत संदेश का वाचन भी किया गया। श्री श्री 1008 श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में हर साल 11 जोड़ों का कन्यादान का कार्यक्रम की भी घोषणा की गई। गुरु पूर्णिमा मौसम में आश्रम परिवार द्वारा समरसता मंच के डेलीगेशन सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बाबा रामदेव आश्रम खन्दरा में गुरु पूर्णिमा पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
By -
July 11, 2025
0
Tags: