बहरोड़ (विपिन शर्मा): भारत विकास परिषद शाखा बहरोड द्वारा नित प्रतिदिन नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। उसी कड़ी में डॉक्टर्स डे पर कस्बे के नामचीन डॉक्टर को दुशाला, अंग वस्त्र, पुष्प, प्रशंसा पत्र तथा मोमेंटो देकर नवाजा गया। भारत विकास परिषद शाखा बहरोड के अध्यक्ष नरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि हर साल 1 जुलाई को भारत राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाता है ताकि लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए अथक परिश्रम करने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के अमूल्य योगदान को पहचाना और सराहा जा सके। यह दिन स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी करुणा, लचीलापन और महत्वपूर्ण भूमिका के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है। कस्बे के डॉ.हनुमान यादव, डॉ.सपना यादव, डॉ.सचिन सिंह, डॉ.राकेश यादव, डॉ.नरेंद्र यादव, डॉ.अनिल गुप्ता, डॉ.ऋषि देव यादव, डॉ.कर्मवीर यादव इत्यादि डॉक्टर को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष महिपाल सेन, विलोक गोयल, मीडिया प्रभारी गुलाबचंद प्रजापत, वीरेंद्र वर्मा, संजय शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
3/related/default