निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत सेदरिया के गांव श्री सुरतपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने विद्यार्थियों के स्पोर्ट्स के समान सहित करीब 20 हजार रूपए की लागत के सामान चुराकर ले गए। प्रधानाचार्य केशव शर्मा ने चोरी की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना पर सदर थाना अधिकारी हीरालाल वर्मा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। प्रधानाचार्य केशव शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर दो सप्ताह बाद वह मंगलवार को सुबह मय स्टाफ के साथ विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय भवन की खिडकी खुली हुई मिली। उन्होंने विद्यालय की तलाशी की, जिस पर विद्यालय का बड़ा बक्सा खुला हुआ मिला, जिसमें करीब 5 हजार रूपए की लागत के विद्यार्थियों के स्पोर्टस के समान गायब मिले। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बिछाने के लिए करीब 15 हजार रूपए की लागत की एक बड़ी फर्स भी गायब मिली। प्रधानाचार्य केशव शर्मा ने सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अज्ञात चोरो ने श्री सुरतपुरा के राजकीय विद्यालय में चोरी की घटना को दिया अंजाम: करीब 20 हजार रूपए के सामान चुराए
By -
July 01, 2025
0
Tags: