टीबी रोगियों को वितरित की निःशुल्क पोषण किट

AYUSH ANTIMA
By -
0


करौली (श्रीराम इंदौरिया): डांग विकास संस्थान करौली की ओर से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। डांग विकास संस्थान के सचिव डॉ.विकास भारद्वाज ने बताया कि संस्थान करौली जिले की मासलपुर, करौली, मंडरायल तहसील के 40 गांवों के 6000 परिवारों के साथ सिलिकोसिस पीड़ितों, टीबी रोगियों, खनन श्रमिकों व खान व सिलिकोसिस पीड़ितों की विधवाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने, सिलिकोसिस उपचार शिविर, सुरक्षित खनन पर करौली टांकी टूल से करने, मेडिकल किट वितरण के साथ साथ जागरुकता का कार्य किया जा रहा है। संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत दवाई के साथ साथ पोषण की आवश्यकता को देखते हुए संस्थान द्वारा करौली, मंडरायल व मासलपुर ब्लॉक के गांवों के 15 टीबी रोगियों को पोषण किट वितरण करने में सहायक होकर टीबी मुक्त करौली में सहयोग किया जा रहा है। संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा द्वारा टीबी रोगियों को जानकारी देते हुए बताया कि नियमित इलाज तथा पौष्टिक आहार लेने से रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा। खांसते व छीकते समय मुंह को ढककर रखे, खुद बचे और औरों को बचाए। इस अवसर पर सभी टीबी रोगियों को पोषण किट वितरण किया गया। इस अवसर पर डांग विकास संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!