तीर्थंकर पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याण को लेकर पार्श्वनाथ महामंडल विधान का हुआ आयोजन: भक्ति भाव पूर्वक चढ़ाया निर्वाण लाडू

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में गुरुवार को तीर्थंकर पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याण को लेकर पार्श्वनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया। जिसमें गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने तीर्थंकर पार्श्वनाथ के निर्वाण लाडू भक्ति भाव पूर्वक चढ़ाया। जैन समाज के प्रवक्ता सुनील भाणजा व विमल जौंला ने बताया कि तीर्थंकर पार्श्वनाथ के निर्वाणोत्सव मोक्ष सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। मोक्ष कल्याणक महोत्सव को लेकर गुरुवार को सर्वप्रथम जीनोदय युवा संघ द्वारा भगवान पारसनाथ की शांति धारा की गई। इसके बाद पंडित सुरेश कुमार के शास्त्री द्वारा विधान मण्डल पर पांच मंगल कलश की स्थापना की गई। तत्पश्चात सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, आचार्य निमंत्रण व भूमि शुद्धि करने के पश्चात विधान का शुभारंभ हुआ। गायक ज्ञानचंद सोगानी के नेतृत्व में नित्य नियम पूजा शुरू हुई, जिसमें देव शास्त्र, गुरु पूजा व नव देवता पूजा के बाद भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना भक्ति संगीत के साथ की गई। पूजा के दौरान जीनोदय युवा मंडल द्वारा भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण काण्ड बोलकर जयकारों के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया। इस दौरान चिंटू पाण्डया हरभगतपुरा, यश संघी, मनन दत्तवास, ज्ञानचंद सोगानी व रिंकू झांझरी सहित कई श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य किया। उन्होंनेे बताया कि निर्वाण लाडू के बाद सोधर्म इन्द द्वारा मंडप पर 128 श्रीफल अर्घ्य चढ़ाए गए। इस अवसर पर महेंद्र सुनारा, विमल गिंदोडी, अशोक बिलाला, रमेश गिदोडी, रिंकू झंझरी, मोहित चंवरिया व महेंद्र सांवरिया सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। इसी प्रकार श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में भी पार्श्वनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया। जिसमें पारस कुमार व निर्वाण कुमार द्वारा गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने निर्वाण लाडू भक्ति भाव पूर्वक चढ़ाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!