काफी समय पहले से लड़कियां दूसरे शहरों में पढ़ने जाने लगी हैं। काफी हद तक पढ़ाई पूरी करती हैं या कुछ एक बीच में भी छोड़ देती हैं, घर वाले उनका पूरा साथ देते हैं कि बिटिया अपने पैरों पर खड़ी हो जाए। आज के जमाने को देखते हुए उनकी बेटियों के प्रति अच्छी सोच है। पढ़ाई पूरी कर उनकी अच्छी कंपनीयों में नौकरियां लग जाती हैं, इसी तरह समय निकलते वो आत्मनिर्भर हो जाती हैं, जो आज की नारी के लिए अच्छा और बहुत जरूरी है। काफी समय एक साथ कंपनी में काम करते-करते किसी का साथ अच्छा महसूस होने लगता है, आदतें और स्वभाव आपस में मिलने लगते हैं क्योंकि वो आत्मनिर्भर बन जाती हैं तो अपने छोटे-बड़े फैसले लेने के लिए खुद को काबिल समझती हैं। कई लड़कियां अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की बात अपने मां बाप से करती हैं और बताकर शादी भी कर लेती हैं, कई बार माता-पिता समझाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वह अपनी जिद के आगे किसी की बात सुनना पसंद नहीं करती। ऐसे में माता-पिता उनकी जिद के आगे देखभाल कर शादी भी कर देते हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, उन दोनों का अहम टकराने लगता है, यहां जरूरत है मैं नहीं हम बनाकर साथ निभायें, सिर्फ किसी एक की तो नहीं चल सकती। कोशिश करो कभी आपस में अहम ना टकराने पाए, फिर कभी-कभी जल्दी ही शादी टूटने की कगार तक भी पहुंच जाती है और फिर ज्यादातर तलाक हो जाता है। हर किसी का नहीं लेकिन ज्यादातर देखने में आया है। यहां मैं कहना चाहूंगी कि जब तुम एक आत्मनिर्भर और सशक्त नारी हो तो क्यों नहीं सोच समझकर फैसला करती। दोनों को मिलजुल कर चलना चाहिए, अगर थोड़ा झुकना भी पड़े तो इसमें क्या बुराई है, सोचो जरा इस तरह तुम अपनी जिंदगी को प्यार से आगे ले जा सकती हो, तुम अपने साथ अपने परिवार का भी ध्यान रख सकती हो, तुम्हें अपने फैसले सोच समझ कर लेने चाहिए। जमाना इतना बदल गया है की अगर अपने मन की बात जब कभी मां अपने बच्चों को कहती है कि तुम्हारी अच्छी परवरिश के लिए मैंने पढ़ी लिखी होने के बावजूद नौकरी नहीं की क्योंकि तुम्हें समय और अच्छे संस्कार दे सकूं तो बेटियों का क्या जवाब होता है पता है आपको ? कि हमने कब मना करा था कर लेती आप नौकरी, ऐसी बात सुनकर क्या बीतती होगी मां के मन पर कभी सोचा है बेटियों ने ? ये है आज के हालात लेकिन यहां मैं उस हर मां से कहना चाहूंगी कि आप पढ़ी-लिखी और सक्षम हो तो अगर उस वक्त समय नहीं मिला तो आप अपनी गुणवत्ता के हिसाब से अपनी कला को अब भी निखार सकती हैं। सोचकर बताइएगा कि आपका इस बारे में क्या विचार है ?
3/related/default