करौली (श्रीराम इंदौरिया): डांग विकास संस्थान करौली के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा द्वारा सुरक्षित प्रवास की जानकारी सभी सहभागियों को दी गई। कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया कि डांग विकास संस्थान विगत कई वर्षो से श्रमिको, विधवा महिला एवं गरीब व वंचित परिवारो के लिए कार्य कर रही है। प्रशिक्षण में प्रवास पूर्व आवश्यक जानकारी, सतर्कता, सुरक्षित प्रवास एवं कार्यस्थल पर चुनौतियों व सुरक्षा के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, लाभ के बारे में उपस्थित ग्रामीणो को बताया गया। डांग विकास संस्थान की नीतू चतुर्वेदी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, बीओसीडबल्यू, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, पालनहार योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीमती ज्योति शर्मा ने मजदूर हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी दी एवं प्रशिक्षण पश्चात आईईसी सामग्री का वितरण किया गया। प्रशिक्षण में डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा एवं जिला समन्वयक श्रीमती ज्योति शर्मा के साथ डांग विकास संस्थान की टीम उपस्थित रही।
3/related/default