जयपुर: डिग्गी मालपुरा रोड़ हाईवे रेनवाल मांजी, ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के रातल्या गांव में स्थित सुंदरदास गोशाला में रविवार को श्री श्याम मनुहार सेवा समिति के तत्वाधान में मासिक गौ सेवा कार्यक्रम किया गाया। मुख्य अतिथि आइपीएस लोकेश सोनवाल एवं तपस्वी बाबा की अध्यक्षता में सूखे चारे का एक ट्रक भेंट किया गया। समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह व सुमित सत्यम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा हरा चारा, गुड़ व सूखा चारा खिलाकर गौ सेवा की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम में समिति के सदस्यों का प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि आईपीएस लोकेश सोनवाल ने कहा कि गौ माता की सेवा करना हमारी संस्कृति की पहचान है और इस पुनीत कार्य में सहभागिता करना आत्मिक शांति का अनुभव कराता है, वही गोशाला परिसर में पौधारोपण भी किया गया। मौलश्री, चीकू, कदम्ब सहित अन्य पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर सिविल लाइन्स विधानसभा के जनसेवक रणजीत पंचोली, ओमप्रकाश शर्मा, रोशन शर्मा, महंत मोरदास, दिनेश बागड़ा, कृष्ण शर्मा, शुभम लोदवाल, नाथुराम बैरवा, मनीष शर्मा, राम रतन शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, हरिनारायण गोठवाल, नरेंद्र सिंह भाटी, जगदीश सैनी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।
3/related/default