बहरोड़: दिव्यांग सेवा में पिछले 10 वर्षों से समर्पित मंथन फाउंडेशन का उद्देश्य रहा है, हर संभव प्रयास द्वारा बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना।
मंथन सचिव डॉ.सविता गोस्वामी ने बताया कि इसी कड़ी में मंगलवार को मंथन स्पेशल स्कूल व थैरेपी सेंटर के सभी बच्चों को मुक्ता सिनेमा हॉल ले जाकर 'सितारे जमीन पर' फिल्म दिखाई गई। यह फिल्म विशेष रूप से डाउन सिंड्रोम व ऑटिस्टिक बच्चों पर बनी है, जो उम्मीद, सकारात्मकता और संभावनाओं को दर्शाती है। साथ ही दिव्यांगों की क्षमताओं की पहचान कर समाज में उनके लिए समावेशी व्यवस्थाएं बनाने के लिए यह मूवी प्रेरित करती है। दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों को यह मूवी उनके अंदर की छिपी प्रतिभा को उभार कर सफल जीवन यापन करने के लिए प्रेरित करेगी। सभी बच्चों को मूवी टिकट एवं स्नैक्स की व्यवस्था मुक्ता सिनेमा एवं डॉ.मयंक यादव के सौजन्य से की गई। मंथन संस्थापक डॉ.पीयूष गोस्वामी द्वारा सिनेमा हॉल के मालिक सुरेंद्र यादव, मैनेजर राहुल सिंह, डॉ.मयंक यादव सहित समस्त स्टॉफ का दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान मंथन संस्थापक डॉ.पीयूष गोस्वामी, बहरोड़ इकाई अध्यक्ष अमित कुमार यादव, संरक्षक वसंती यादव, विशेष शिक्षक अंकित सेन, शालिनी शर्मा, सुमेध वसंत तेलमोर, मीरा सेन, ज्योति अग्रवाल सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।