जयपुर: रोटरी क्लब जयपुर रॉयल द्वारा रोटरी वर्ष 2025-26 के प्रथम दिन अपनी बाल संस्कार पाठशाला, लोहामंडी रोड, सीकर रोड पर एक प्रेरणादायक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन पूनम बगड़िया के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, फल और नाश्ते वितरण किए गए। बगड़िया ने बताया कि रोटरी वर्ष की शुरुआत “पेड़ भी, पढ़ाई भी” की सोच के साथ की गई, जिसके अंतर्गत बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चों के साथ मिलकर नीम, गुलमोहर और अशोक के पौधे रोपित किए गए। प्रत्येक बच्चे को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई और जिन बच्चों द्वारा पौधों की सर्वश्रेष्ठ देखभाल की जाएगी, उन्हें क्लब की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से रोटेरियन संदेश जैन, राजेश अग्रवाल, डॉ.गिरिवर शर्मा, विजय राजोरिया, राजेश विजय, राजेश कुरी, बजरंग कोटरीवाला, बीआर कालरा, दीनदयाल कुमावत, सरिता राजोरिया एवं अजय आहूजा सहित अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग रहा।
बच्चों को शिक्षा, पर्यावरण को हरियाली रोटरी क्लब जयपुर द्वारा रॉयल की दोहरी सौगात
By -
July 01, 2025
0
Tags: