निवाई (लालचंद सैनी): गोविंद माधव ग्लोबल स्कूल में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर व माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुददों पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बालकों की शिक्षा व खेल के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। शारीरिक शिक्षक राजेश गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के सम्मान के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य विनय ओझा ने अध्यापकों अभिभावकों और बच्चों को नियमित शिक्षा करवाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर निदेशक कामाख्या संभव सिंह, प्रधानाचार्य विनय ओझा, शारीरिक शिक्षक राजेश गुर्जर, भरत कुमार, नरेश आलोरिया, विक्रम सारस्वत, प्रिया शर्मा, मोनिका बैरवा, खुशी सोनी, साइना, राशिका जैन व दीपिका जैन सहित कई शिक्षक व अभिावक मौजूद थे।
गोविंद माधव ग्लोबल स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव, नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का किया स्वागत
By -
July 01, 2025
0
Tags: