निवाई (लालचंद सैनी): श्याम बाबा के मंदिर से खाटूधाम को जाने वाली पंचम पदयात्रा को लेकर चिंताहरण गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर गणेश निमंत्रण दिया गया एवं श्याम मन्दिर में बाबा श्याम को भी निमंत्रण दिया। यात्रा समिति के सदस्य पप्पू कुमावत एवं मदन तिवाड़ी ने बताया कि पंचम पदयात्रा 27 अगस्त को श्याम मन्दिर से गाजे-बाजे एवं भव्य शोभायात्रा के साथ रवाना होगी। पदयात्रा के दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रंगार कर झांकी सजाई जाएगी। पदयात्रा चाकसू, सांगानेर, चौमू व रिंगस होती हुई खाटूधाम पहुंचेगी, जहां भव्य शोभायात्रा के साथ बाबा श्याम को निशान अर्पित किए जाएंगे। इस दौरान राकेश गुरुजी, मदन तिवाड़ी, पप्पू कुमावत, सुभम बोहरा, रूपेश टोडवाल, नमन जैन, नमन खंडेलवाल, पीयूष अग्रवाल, कुलदीप टेलर, सुमित सैनी, जीतू सैन, सौरभ जैन, सर्वेश शर्मा व ओमप्रकाश यादव सहित कई श्याम भक्त मौजूद थे।
3/related/default