पुलिस, पटवारी और पोस्टकार्ड बिना पहले चढ़ावा लिए नहीं सरकते

AYUSH ANTIMA
By -
0


भ्रष्टाचार को लेकर एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कि पुलिस, पटवारी व पोस्टकार्ड बिना पहले चढ़ावे के बिना नहीं सरकते। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के स्थापना दिवस पर भजन लाल शर्मा ने भ्रष्टाचार को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार विकास में सबसे बड़ी बाधा है। भज़न लाल ने कहा कि सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता है। भ्रष्टाचार एक ऐसी दीमक है, जो व्यवस्था को खोखला करती है। उन्होंने कहा कि युवा अपने हक की लड़ाई लड़ता है लेकिन सरकारी योजनाएं फाइलों में दबकर रह जाती है। नेताओं के भाषण सुनने में बहुत अच्छे लगते हैं और सही नेता वहीं होता है, जो खुद की बात को आवाम के दिलों में उतार दे। उन भाषणों को धरातल पर उतारने को लेकर प्रयास करना ही सच्चे जनसेवक की पहचान होती है। एसीबी का मुख्य काम भ्रष्टाचार करने वाले सरकारी कर्मचारियों को बेनकाब करने का है लेकिन जब एसीबी ही खुद भ्रष्टाचार करें तो सिस्टम कैसे सुधरेगा, इसको लेकर गंभीरता से सोचना होगा। पुलिस का जन स्लोगन कि सदैव आपकी सेवा में तत्पर पढ़ने में बहुत सुंदर लगता है। अपराधी कितना ही बड़ा हो, बिना किसी के संरक्षण बिना कोई भी अपराध नहीं कर सकता। कानून व्यवस्था को लेकर गृह जिले झुनझुनू की बात करें तो इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंत्री के दौरे में उसी क्षेत्र मे अपराधी अपराध बैखौफ करते दिखाई दे रहे हैं। जिले मे अभी तक स्थाई पुलिस कप्तान की नियुक्ति सरकार नहीं दे पाई है। जिला बिना पुलिस कप्तान क़े होने में कहीं न कहीं जनप्रतिनिधि की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है कि विकास व सौगातो को दिलवाने वाले विधायक पुलिस कप्तान की नियुक्ति नहीं दिलवा पाए। जिले में विगत महीनो में अपराधों के ग्राफ में वृध्दि इस बात का संकेत है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!