झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महिला अधिकारिता विभाग द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए शिशु पालना घर की शुरुआत की गई है। यह घर जिला मुख्यालय के महिला अधिकारिता विभाग के कार्यालय में प्रारंभ किया गया है, जिसका शुभारंभ बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने फीता काटकर किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर डॉ.गर्ग ने सरकारी सेवा में कार्यरत महिलाओं से अपील की है कि वह अपने 2 साल से 6 वर्ष तक के बच्चों को अपने कार्यालय समय पर यहां छोड़कर जाएं ताकि वह अपने कार्य को बिना किसी चिंता के आराम से पूर्ण कर सके। उन्होंने विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला को इस कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सभी महिलाओं को एक शानदार उपहार दिया है, जिससे वह अपने कार्य में और अधिक सुगमता और सरलता ला सकेंगे क्योंकि उनके बच्चों की पूर्ण जिम्मेदारी अब महिला अधिकारिता विभाग ने ले ली है।
कार्यक्रम के दौरान एटीओ प्रेरणा कालेर एवं प्रियंका लांबा, अल्पसंख्यक अधिकारी नेहा झाझडिया पूनिया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़, मंजू मिल, गोविंद, मनोज स्वामी ,पूजा कसवा, रेखा, उषा कुल्हरी, अनीता व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी महिला पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्याैला ने बताया कि जो महिलाएं नौकरी कर रहे हैं, वह अपने वर्किंग टाइम में बच्चों को यहां छोड़ सकते हैं, जिससे उनकी देखरेख हो सके।