अलवर (ब्यूरो): दीन दुखियों की सेवा में अग्रणी संस्थान मित्तल अस्पताल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिकित्सक दिवस हॉस्पिटल परिसर में ही 5 पेड़ो के पौधारोपण से प्रारंभ किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में चिकित्सक, मरीजो के परिजनों एवं नर्सिंग सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में आरडीएनसी मित्तल फाउंडेशन की आजीवन ट्रस्टी आरुषी मित्तल ने स्वयं भी पौधा लगाते हुए पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं हर व्यक्ति का स्वयं का पर्यावरण स्वच्छता के प्रति नैतिक दायित्व बताते हुए सभी को पेड़ लगाने, उनकी सुरक्षा करने एवं स्वच्छता बनाये रखने हेतु जागरूक किया, वही सभी चिकित्सको को बधाई दी। हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर अल्का मित्तल ने डॉ.एससी मित्तल सहित सभी चिकित्सको को पुष्प गुच्छ देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित करी, वही पौधारोपण कार्यक्रम में सभी चिकित्सको एवं नर्सिंग कर्मचारियों तथा मरीजो के परिजनों को कम से कम एक पेड़ लगाकर उसके बड़े होने तक पेड़ की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का आहवान किया। पेड़ो की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाये व कुल 5 पेड़ लगाये गए। कार्यक्रम में डॉ.एससी मित्तल, अल्का मित्तल, आरुषी मित्तल, गिरीश गुप्ता, डॉ.महेश जैन, डॉ.सुधीर गुप्ता, डॉ.कुमुद गुप्ता, डॉ.अभिषेक खंडेलवाल, डॉ.रोताश कुमार, डॉ.मयंक यादव, लता सी बोस, ओमना बीनू, पूजा शर्मा, गरिमा खट्टर, रवि शर्मा, सुनील शर्मा, मुकेश, पुरन गार्ड इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चिकित्सक दिवस पौधारोपण करके मनाया: पौधारोपण कर चिकित्सकों ने दिया पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश
By -
July 02, 2025
0
Tags: