चिकित्सक दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चिकित्सा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर (मनोज शर्मा): राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर तोतूका भवन सभागार, जयपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका सिंह, डॉ.शिखा मील सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े हुए चिकित्सकों ने भाग लिया। डोटासरा ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विकास महला के नेतृत्व में गठित प्रदेश कार्यकारिणी और सभी जिला अध्यक्षों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की बधाई दी। उन्होंने चिकित्सकों के पेशे की महानता को रेखांकित करते हुए कहा कि, "चिकित्सा ऐसा क्षेत्र है, जिसमें जो भी व्यक्ति चाहे जांच अथवा इलाज के लिए आता है वह चिंता व परेशानी के साथ आता है लेकिन ऐसे व्यक्ति चाहे वह मरीज हो अथवा परिजन, उन्हें ठीक कर खुशी-खुशी घर भेजने का कार्य चिकित्सक करते हैं।" उन्होंने ऐसे क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों को साधुवाद का पात्र बताया, जो दूसरों की परेशानी दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के पास जो आता है, वह आस भरी नजरों के साथ आता है और उनकी दुःख, तकलीफें दूर करने का कार्य डॉक्टर्स करते हैं, इसीलिए उन्हें धरती पर ईश्वर का दर्जा दिया जाता है। डोटासरा ने चिकित्सकों को उनके पेशेवर दायित्व से आगे बढ़कर राष्ट्रीय जिम्मेदारियों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक सेवा कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ यह भी सोचना होगा की हमारा देश कैसे तरक्की करे और आम आदमी कैसे खुश रह सके, उसकी गरीबी कैसे दूर हो, सबको अच्छी शिक्षा कैसे मिले और देश में जो संविधान मिला है, उसके अधिकार कोई न छीने, इस पर भी आप सब लोगों को विचार कर कार्य करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी चिकित्सक ज्ञान अर्जित कर एक मुकाम पर पहुंचते हैं, इसीलिए उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है की सरकार सही कार्य कर रही है या नहीं, इसका आकलन करें और देश की तरक्की में अपना योगदान प्रदान करें। डोटासरा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सही दिशा मिले और देश में किसी के संवैधानिक अधिकारों का हनन न हो, इस पर भी चिंतन करना चाहिए, अन्यथा हम लोग अपना धर्म नहीं निभा पाएंगे। उन्होंने चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी विचारधारा के साथ जुड़ना चाहिए, जो संविधान को अपने जीवन में उतार कर कार्य करती है, लोकतंत्र में विश्वास रखती है और समाज के उत्थान के लिए कार्य करती है। डोटासरा ने कहा कि जिस समाज और गुरु ने उन्हें आगे बढ़ाया है, उसके प्रति भी उनकी जिम्मेदारी है, जिसे पूरा करने के लिए समाज में आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने अंत में कहा कि, "पेशे में व्यस्तता तो है, लेकिन देश में जिस प्रकार का आज माहौल चल रहा है, तानाशाही व्याप्त है, संविधान के विरुद्ध बातें हो रही हैं, उसका इलाज भी डॉक्टर्स को करना चाहिए।" उन्होंने बुद्धिजीवी वर्ग से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने तथा गलत को सुधारने में योगदान देने का आह्वान किया, अन्यथा इसका नुकसान देश व समाज को उठाना पड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा चिकित्सक न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि उम्मीद, भरोसे और मानवता के सबसे मजबूत स्तंभ होते हैं। उनके समर्पण, त्याग और निरंतर सेवा भावना को शब्दों में समेट पाना कठिन है। डोटासरा ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विकास महला के नेतृत्व में डॉ.रामावतार गुप्ता अलवर अपेक्स हॉस्पिटल वाले व कमलकांत दोदवाडिया जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डीडवाना, कुचामन को जिला अध्यक्ष की शपथ दिलवाई। चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विकास महला व चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.दिनेश शर्मा ने सभी को डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!