पुलिस थाना शिप्रापथ की कार्यवाही, एक शातिर मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस आयुक्त जयपुर शहर द्वारा आयुक्तालय जयपुर में बढती हुई मोबाईल स्नैचिंग व चैन स्नेचिंग की वारदातो की रोकथाम व अपराधियो को त्वरित गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश आयुक्तालय जयपुर शहर के सभी थानाधिकारियो को दिये गये थे। जिसके क्रम में मन दिगंत आनंद आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण द्वारा जयपुर दक्षिण के सभी थानाधिकारियो को विशेष अभियान चलाकर कर टीम गठित कर मोबाईल स्नेचिंग/चैन स्नेचिंग की वारदातो को रोकने व अपराधियो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश जयपुर दक्षिण के सभी थानाधिकारियो को दिये गये थे। जिस पर पुलिस थाना शिप्रापथ टीम द्वारा 15 मई को शिप्रापथ थाना क्षेत्र में दिन दहाडे बाइक सवार लुटेरे द्वारा पटेल मार्ग मानसरोवर में एक लड़के से मोबाईल स्नैच करने की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

 *घटना विवरण* 

16 जुलाई को परिवादी सुमित पाराशर पुत्र केदार पाराशर जाति ब्राहमण उम्र 19 साल निवासी मोहल्ला बमनपुरा बयाना भरतपुर (राज.) हाल में 84/234 मनुराज मार्ग वार्ड नम्बर 27, मानसरोवर ने उपस्थित थाना होकर दर्ज करवाया कि 15 मई को मै पटेल मार्ग से पैदल लाईब्रेरी जा रहा था, समय शाम 8.40 बजे की बात है, मैं मोबाईल पर बात करते हुए पैदल ही जा रहा था तभी स्पलेण्डर बाईक पर सवार एक लडका पीछे से आकर मेरा मोबाईल छीनकर ले गया। श्रीमान से निवेदन है कि मेरा मोबाईल दिलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करे। आदि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 462/2025 धारा 304 (2) बीएनएस में पंजिबद्ध कर तफ्तीश शुरू की गयी। उक्त प्रकार की आपराधिक घटना में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतू ललित कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन एवं आदित्य काकड़े सहायक पुलिस आयुक्त (आईपीस), वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में राजेन्द्र गोदारा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में पुलिस थाना शिप्रापथ से पुलिस कर्मियों की टीम गठन किया गया। गठित टीम ने कार्यवाही करते हुये थाना इलाके में मोबाईल स्नैचिंग की वारदात करने वाले अभियुक्तो का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता कर प्रकरण संख्या 462/2025 धारा 304(2) के आरोपी को डिटेन कर अभियुक्त रितिक शर्मा को गिरफ्तार कर प्रकरण हाजा में छिना गया मोबाईल बरामद कर एक अन्य मोबाईल धारा 106 बीएनएस में जप्त किया गया आरोपी से पुछताछ जारी है। आरोपी ने पुलिस थाना शिप्रापथ में 02 वारदात मोबाईल स्नेचिंग कि करना कबुल की है। ओरोपी पुर्व में दो बार पुलिस थाना शिप्रापथ से जेल जा चुका है।

 *टीम के कार्य* 

गठित टीम द्वारा मौके व अन्य आने जाने वाले रास्तों में लगे हुये, 100 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाले गये। गठित टीम द्वारा पूर्व में चालन शुदा अपराधियों से विस्तृत पूछताछ की गई। टीम द्वारा खंगाले गये फुटेज के आधार पर आरोपी का हुलिया प्राप्त कर तलाश शुरू की। आरोपी के मुमेंट तथा हुलिया के आधार पर गुप्त सूचनाऐं एकत्रित की गई। टीम द्वारा एकत्रित सूचनाओं के विकसित कर आरोपी रितेश शर्मा को डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर अन्य वारदोतो का खुलाशा किया जावेगा।

 *महत्वपूर्ण तथ्य* 

आरोपी नशा करने का आदी है, नशे की आदत की पूर्ति एवं महंगे शौक पूरा करने के लिये चैन व पर्स व मोबाईल लूट व मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी व्यस्त मार्केट वाले क्षेत्रों में रैकी करते हुये, टारगेट तय करते है।
आरोपी रैकी के अनुसार बाईक से लोगों का पीछा करता है पीछा करते हुये मौका पाकर मोबाईल स्नैच की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोडकर गलीयों से निकल जाता है व सस्ते दामो में मोबाईल को बेचदेता है।

 *नाम पता आरोपी* 

रितिक शर्मा पुत्र टीकम शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 23 साल निवासी कच्चा कुण्डा गुर्जरो का मौहल्ला विराना गैट पुलिस थाना मथुरा गैट जिला भरतपुर हाल किरायेदार महिमा नगर विस्तार मुहाना रोड पुलिस थाना मुहाना जयपुर।

 *विशेष भूमिका* 

आरोपी को डिटेन करने व बरामदी में स्पेशल टीम से राजवीर कानि 10220, सवाई सिंह कानि 3026 पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण का विशेष योगदान रहा।

 *पुलिस टीम* 

राजेन्द्र गोदारा पु.नि. थानाधिकारी, गुमान सिंह हैड कानि 516,राजवीर कानि 10220, मुकेश कानि 12047
, सवाई सिंह कानि 3026

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!