जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर ने 17 जुलाई 2025 को IEEE कंप्यूटर सोसाइटी स्टूडेंट ब्रांच चैप्टर का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भारतीय मौसम विभाग (IMD), पुणे के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला "AI आधारित मौसम पूर्वानुमान" पर आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन डॉ.सोमनाथ महतो, प्रख्यात वैज्ञानिक, IMD पुणे द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग से मौसम पूर्वानुमान के नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया। B.Tech और BCA छात्रों ने इस उन्नत विषय पर गहन अनुभव प्राप्त किया। प्रो.बनानी चक्रवर्ती, कुलाधिपति, UEM जयपुर ने छात्रों को नवाचार के साथ जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. (डॉ.) बिस्वजॉय चटर्जी, कुलपति ने पर्यावरण और डेटा विज्ञान में AI की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रो. (डॉ.) सत्यजीत चक्रवर्ती, निदेशक IEM-UEM समूह एवं प्रो-वाइस चांसलर ने IEEE सदस्यता को वैश्विक अनुसंधान से जुड़ने का प्रभावशाली माध्यम बताया। प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। वरिष्ठ IEEE सदस्य और प्रख्यात शोधकर्ता प्रो. (डॉ.) अंगशुमान खान ने IEEE की नवाचार और अनुसंधान में भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. देबज्योति चटर्जी (IEEE CS फैकल्टी एडवाइजर) एवं प्रो.सुरजीत सुर (IEEE काउंसलर, यूईएम जयपुर) के मार्गदर्शन में हुआ। यह आयोजन यूईएम जयपुर के शैक्षणिक एवं अनुसंधान जगत में एक सशक्त पहल के रूप में स्थापित हुआ।
यूईएम जयपुर में IEEE कंप्यूटर सोसाइटी चैप्टर का शुभारंभ और AI आधारित मौसम कार्यशाला का आयोजन
By -
July 18, 2025
0
Tags: