जयपुर (ब्रह्म प्रकाश शर्मा): उपखंड क्षेत्र के संजय नाथ महाराज मंदिर प्रतापगढ़ से रविवार को विशाल कावड़ पदयात्रा रवाना हुई। कावड़िया मंदिर से सुबह पाँच बजे रवाना हुई। यात्रा में शिव की सवारी आकर्षण का केन्द्र रही। कावड़ यात्रा महंगी गुड्डा से होते हुए कुशलपुरा, मसानिया, भैरू रायसर होते हुई क़रीब शाम चार बजे बाल रूप हनुमान मंदिर लुनेठा पहुँची। कावड़ यात्रा में शिव भक्त भक्ति भाव से डीजे की धुन पर नाचते हुए यात्रा में शामिल हुए। यात्रा लुनेठा बाल रूप हनुमान मंदिर में पहुँचने पर सभी भक्तों ने शिव जी का जल अभिषेक किया। इस दौरान यात्रा में सभी भक्त मौजूद रहे l
3/related/default