जयपुर: विकास समिति प्रताप नगर सेक्टर पांच की कार्यकारिणी की मीटिंग रविवार को एसएस टावर में हुई। समिति के अध्यक्ष शरत चन्द सेठी और महासचिव योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मीटिंग में एक पेड़ मां के नाम लगाने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया। जिसमें सर्वप्रथम हाउसिंग बोर्ड के ऑफिस के पीछे तिराहे पर खाली पड़ी पार्क की जमीन पर पचास से अधिक छायादार और घने पेड़ लगाने ओर सेक्टर पांच की हर गली में भी पेड़ लगाए जाएंगे। मीटिंग में स्टार हॉस्पिटल के सामने से भारी ट्रैफिक सेक्टर पांच में निकलने को बंद करवाने का भी निर्णय लिया। इससे सेक्टर पांच में रहने वाले को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
3/related/default