अलवर (ब्यूरो): वर्षा ऋतु के मौसम के कारण राजस्थान भर में जहां एक ओर तेज बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, वहीं अलवर में भी रूक- रूककर बारिश का दौर जारी है। इसी को देखते हुए अलवर जिला कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने आमजन से जलाशय और बहाव क्षेत्रों में आमजन से नहीं जाने की अपील की है। बारिश की अच्छी आवक के चलते अलवर की जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अत्यधिक पानी भराव वाले स्थानों पर जाकर नहाने और पिकनिक इत्यादि नहीं मनाने की अपील की। जिला कलेक्टर डॉ.शुक्ला ने बताया कि भविष्य में तेज बारिश आने के संकेत है, जिसके चलते अलवर में जलाशय में पानी की आवक ज्यादा रहेगी, इसलिए एतिहात के तौर पर सभी जिलेवासियों को तेज बहाव वाले सार्वजनिक स्थल और जलाशय जहां बड़ी मात्रा में पानी भरता हो, वहां सेल्फी इत्यादि लेने और पिकनिक मनाने नहीं जाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जब मौसम थोड़ा कंट्रोल में हो या सामान्य हो तभी घूमने का प्लान करें। जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की अगर कहीं भी जर्जर भवन की सूचना या कहीं पानी भरे होने की सूचना मिलती है तो प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 0141-2338000 पर सूचित किया जा सकता है। उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपील की कि तेज बहाव क्षेत्र में बालकों के साथ ना जाए, जिससे कोई बड़े हादसे की आशंका बने। तेज बारिश के दौरान जल भराव क्षेत्र वाले पिकनिक स्पॉट पर जिलेवासियों से नहीं जाने अपील की।