निवाई (लालचंद सैनी): किसान महापंचायत के तत्वावधान में आयोजित अन्नदाता हुंकार रैली को लेकर गांव गांव में कार्यकर्ता लोगों से जनसंपर्क करके प्रेरित कर रहे है। ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि अन्नदाता हुंकार रैली को लेकर किसान महापंचायत द्वारा गांव-गांव का दौरा किया जा रहा है। आसाराम चौधरी चनानी, गंगाधर मीना हनुतिया, मुकेश जाट राहोली, पांचू लाल गुर्जर जोधपुरिया, गोपाल जाट खणदेवत, रामफूल सीदडा, शयोकरण ताखर रजवास व राजाराम जाट पहाड़ी को ग्राम पंचायत अध्यक्ष पद पर नियुक्त करके शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने गांव की जिम्मेदारी लेते हुए अधिक से अधिक किसानों को जयपुर अन्नदाता हूंकार रैली में ले जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, जिलाध्यक्ष गोपीलाल जाट, पीपलू अध्यक्ष दूल्हा राम प्रजापत, ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, ब्लाक महासचिव गोविंद चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष बद्री गुर्जर पहाड़ी, अध्यक्ष राजाराम जाट व रामस्वरूप चौधरी सहित कई किसान नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में किसानों से सम्पर्क किया।
3/related/default