भीलवाड़ा (श्रीराम इंदौरिया): संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा के कंप्यूटर साइंस विभाग ने वर्ष 2024-25 के प्लेसमेंट सत्र में एक और उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभावी संचालन और समर्पित प्रयासों के परिणामस्वरूप, विभाग के कई छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है। विशेष रूप से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(टीसीएस)में चयन इस वर्ष की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आया है, जो छात्रों की मेहनत, विभागीय सहयोग और प्लेसमेंट सेल की रणनीतिक तैयारी का परिणाम है। इसके अतिरिक्त कोडिटास सॉल्यूशंस एलएलपी, पुणे, प्रोडेस्क, संगम इंडिया लिमिटेड, टेक2 टेक्नोलॉजी, युतिका नैचुरल प्राइवेट लिमिटेड, डेल्टैक्स टेक, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, इनोवेटेक, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च, क्यूस्पाइडर, इंटेलीपाठ, असाही इंडिया ग्लास, इनानी मार्बल्स, सॉफ्टशाला, प्रोसेक इंडिया, ग्रेविएन्स एआई, अंपैरो सेक्योर टेक, हिंदुस्तान इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं। इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.करूणेश सक्सेना, प्रो-वाइस चांसलर प्रो.मानस रंजन, रजिस्ट्रार डॉ.आलोक कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अनुराग शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो.विकास सोमानी ने चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की इंडस्ट्री-कनेक्टेड लर्निंग और छात्रों के समग्र विकास पर बल देने वाली नीति को दर्शाती है।
कंप्यूटर साइंस छात्रों की शानदार प्लेसमेंट सफलता: टीसीएस सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ चयन
By -
July 31, 2025
0
Tags: