झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के मंडावा थाना पुलिस ने अवैध पत्थर परिवहन करते हुए एक ओवरलोड डंपर को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत एवं वृताधिकारी हरीसिंह धायल के निकटतम सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में गठित टीम ने 30 जुलाई को मंडावा बिसाऊ चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान RJ-18 GB-4518 नंबर के एक डंपर को रोका, जो ओवरलोड पत्थर से भरा हुआ था। पूछताछ में चालक वाहन के किसी भी प्रकार के वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। ऐसे में डंपर को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने अवैध पत्थर परिवहन के संबंध में खनन और परिवहन विभाग को भी सूचना भेज दी है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा सके।