सीएम के ओएसडी प्रकाशचन्द शर्मा सेवानिवृत
By -
July 31, 2025
0
जयपुर (महेश झालानी): भारतीय प्रशासनिक सेवा के ओमप्रकाश बुनकर, राजेन्द्र शेखावत और प्रकाश चन्द शर्मा एवं भारतीय पुलिस सेवा के कल्याण मल मीणा व श्याम सिंह आज सेवानिवृत होगये। प्रकाश चन्द शर्मा सीएम के ओएसडी है। सम्भवतया अब वे इस पद पर नही रहेंगे। इनके दोनो पुत्र सिंगापुर में सेटल है और पत्नी अक्सर बीमार रहती है। ऐसे में प्रकाश चन्द भी अपने पुत्रों के साथ रहने के लिए सिंगापुर चले जाए। सीएमओ में उनका कार्य अब आईएएस अरविंद पोसवाल देखेंगे ।
Tags: