बहरोड़ (विपिन शर्मा): कन्यादान महादान की युक्ति को चरितार्थ करते हुए लायंस क्लब बहरोड केसरी ने एक गरीब बालिका के विवाह में सहयोग करके अपने आपको पुण्य का भागीदार बनाया क्योंकि निस्वार्थ भाव से किसी की सेवा करना, पीड़ित मानवता को संबल प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य कर्म कहलाता है। लायंस क्लब बहरोड केसरी के नॉमिनेशन कमेटी अध्यक्ष लायन महेंद्र शर्मा ने बताया कि बहरोड के एक निर्धन परिवार की बालिका के विवाह में हमारे क्लब केसरी ने एक फ्रिज, एक कूलर, 51 बर्तन का सेट, एक मिक्सी, 20 साड़ी व अन्य सामान प्रदान किया है। केसरी बहरोड के अध्यक्ष लायन ललित शर्मा ने बताया कि आगे आने वाले समय में निर्धन बालिकाओं का विवाह करवाने का प्रस्ताव भी रखा गया है और हम उसे इस नए कार्यकाल में पूर्ण करेंगे। सचिव कर्मवीर यादव ने बताया कि हमारे सभी साथी प्रत्येक एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा कोषाध्यक्ष डॉ.सौरभ गौड़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब से नई कार्यकारिणी को यह जिम्मेदारी मिली है तो एक से एक एक्टिविटी हमारे क्लब द्वारा करवाई जा रही है।
आज की इस एक्टिविटी में लायन महेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, केशव शर्मा, कर्मवीर यादव, डॉ.सौरभ गौड, अंकुर जैन, अरविंद यादव, अमित शर्मा, बालकिशन, हेमकरन सैन, संदीप यादव आदि लायन साथी मौजूद रहे।