पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी विधानसभा क्षेत्र में भारी पेयजल किल्लत को देखते हुए भाजपा जिला महामंत्री व भाजपा प्रत्याशी पिलानी राजेश दहिया पेयजल संकट को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। पिलानी क्षेत्र को पानी के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान करने पर दहिया ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व पीएचडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का आभार जताया है। दहिया ने बताया कि पेयजल को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा चिंतित है और समस्या के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। नव स्वीकृत नलकूपों की सूची में काजी का बास में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, बदनगढ़ में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, मेघवाल मोहल्ला घण्डावा में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, सुजडोला में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, मोरवा में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, नायक मोहल्ला देवरोड़ में सूखे के स्थान पर नया कुआ-5 लाख, पंचायत भवन के पास खेड़ला में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, बनगोठड़ी कलां में पीएससी में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, मनफरा, ग्राम पंचायत बजावा में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, जोखीराम की ढाणी ग्राम पंचायत लांबा में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, कुतुबपुरा ग्राम पंचायत धत्तरवाला में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, मेघवाल मोहल्ला चंकी की दुकान के पास पंचायत अरडावता में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, ढाब राजपूत मोहल्ला ग्राम पंचायत अरडावता में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, बुडानिया का बास ग्राम पंचायत स्वामी सेही में सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, ग्राम पंचायत सेही में कला हिंदुस्तान स्कूल के पास सूखे के स्थान पर नया कुआं-5 लाख, घण्डावा गांव के बीच में दुलावा कुएं के पास सड़क के उत्तर दिशा में नया ट्यूबवेल मय सोलर-18 लाख, ग्राम भैरूगढ़ में सार्वजनिक नलकूप निर्माण कार्य मय सोलर सिस्टम और मोटर पंप आदि कार्य - 13 लाख ।
3/related/default