झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्रीश्याम चेरिटेबल ट्रस्ट श्री श्याम मंदिर राणी सति रोड झुंझुनू की ओर से बुधवार सुबह 11 बजे श्रीराम कथा का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें श्री दादूद्वारा बगड़ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ.अर्जुनदास जी महाराज के सानिध्य में राणी सती रोड़ लावरेश्वर मंदिर समीप स्थित श्री श्याम मंदिर से एक हजार से अधिक महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जो राणी सती रोड़, चूणा चौक, छावणी बाजार, गांधी चौक, शाहों का कुआं होते हुए कथा स्थल स्काउट गाइड मैदान पहुंची। कलश यात्रा में पंजाब एवं जयपुर के बैंड वादकों की सुंदर प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। कथा का शुभारंभ 31 जुलाई से 8 अगस्त, 2025 समय सायं 3 बजे से 6 बजे तक स्काउट गाइड मैदान अग्रसेन भवन के पास होगा, जिसमें व्यासपीठ से राम कथा मर्मज्ञ श्री विजय कौशल जी महाराज रामकथा का वाचन करेंगे।
कथा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 8:30 बजे तक हवन एवं 10:30 बजे श्री श्याम मंदिर प्रांगण में अभिषेक होगा।
इस अवसर पर भरत कुमार तुलस्यान, गोपीचंद गाड़िया, कपिल गाड़िया, विनोद कुमार सिंघानिया, दिनेश चंद्र अग्रवाल, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांम्बू, पवन कुमार गाड़िया, महेश बसावतिया, अजीत राणासरिया, सीए मनीष अग्रवाल, एडवोकेट संजय शर्मा, राकेश कुमार हलवाई, गणेश हलवाई, राजकुमार मोरवाल, पवन केजड़ीवाल, नवल खंडेलिया, सुमित गुड्डू गाड़िया, विशाल सिंघानिया, रितेश सिंघानिया, सुशील गोयनका, हरीश तुलस्यान, अंकित पाटोदिया, नरेन्द्र व्यास, शिव कुमार जांगिड़, डॉ.देवेन्द्र सिंह शेखावत, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सुरेन्द्र केडिया, उत्तम तुलस्यान, योगेश खण्डेलिया, राजकुमार तुलस्यान, शिवचरण हलवाई, परमेश्वर हलवाई, अशोक केडिया, अनुप टीबडा, कालुराम तुलस्यान, नीलेश टीबडा, सुशील रिंगसिया, गिरधारीलाल शर्मा, बजरंग सिंह शेखावत, पुरुषोत्तम जांगिड, पवन मोदी सहित शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।