मण्ड्रेला (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): क्षेत्र के ग्राम भैरुगढ़ में पानी की समस्या के समाधान की दिशा में बड़ी राहत मिली है। चिड़ावा प्रधान रोहिताश धांगड़ के अथक प्रयासों से गांव में बोरिंग कुएं की स्वीकृति मिल गई है। जानकारी देते हुए दीपेश चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत बजावा सुरों के अंतर्गत आने वाले भैरुगढ़ गांव में ₹1.30 लाख की लागत से यह बोरिंग कूप स्वीकृत कराया गया है। गांव में बोरिंग स्वीकृति की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। मास्टर फूलचंद, उमराव सिंह यादव, मांगेलाल यादव, हरचंद यादव, विजेंद फौजी, राम सिंह फौजी, भंवरलाल फौजी, सुबेदार रामचंद्र, नंदराम यादव, श्रीराम यादव, भोलाराम, कपिल यादव, सुरेश यादव, राजेश सहित अनेक ग्रामीणों ने प्रधान धांगड़ का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की। ग्रामीणों ने कहा कि इससे गांव में पानी की किल्लत काफी हद तक कम होगी और जनजीवन सुचारु होगा।
चिड़ावा प्रधान के प्रयासों से भैरुगढ़ गांव में बोरिंग कुएं की स्वीकृति -ग्रामीणों में हर्ष
By -
July 30, 2025
0
Tags: