जोधपुर (देशबंधु जोशी): देश और प्रदेश में पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाओं की स्वदेशी जागरण मंच के प्रचार विभाग ने कड़ी निंदा की है। स्वदेशी जागरण मंच, जोधपुर प्रान्त के सह प्रांत प्रचार प्रमुख राधेश्याम बंसल ने जारी एक वक्तव्य में राजस्थान के माउंट आबू सहित विभिन्न स्थानों पर पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए इस प्रकार की घटनाओं को लोकतंत्र पर हुआ हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सरकार के प्रतिनिधियों, विभिन्न सरकारी विभागों तथा जनता के बीच संवाद सेतु का काम करता है। पत्रकार जहां सरकारी योजनाओं तथा विभिन्न विभागों की सूचनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं, वही जनता की समस्याओं को भी प्रखरता के साथ संबंधित विभागों तथा सरकारों तक पहुंचाने का पुनीत कार्य करते हैं, जिससे जनता को समस्याओं से राहत मिलने में सुविधा मिलती है। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक तथा आर्थिक संगठनों के द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी स्थानीय नागरिकों को पत्रकारों के माध्यम से विभिन्न समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से मिलती है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है। यदि पत्रकारों के साथ की गई इस प्रकार की मारपीट पर प्रशासन ने अंकुश नहीं लगाया तथा अपराधियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही नहीं की तो लोकतंत्र का यह मंदिर ढह जाएगा। प्रान्त प्रचार प्रमुख मिथिलेश झा ने कहा कि निडरता तथा निर्भीकता के साथ खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों के साथ मारपीट की, इन घटनाओं से संपूर्ण समाज चिंतित है। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ ठोस और कठोर कार्रवाई की मांग की।
3/related/default