झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): आईपीएस अधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने झुंझुनूं जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार ग्रहण किया। वे करौली से स्थानांतरित होकर आए हैं और कार्यवाहक एसपी देवेंद्र राजावत से चार्ज लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास स्थापित करना रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले की भौगोलिक व सामाजिक स्थिति का गहन अध्ययन कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। हरियाणा सीमा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में सख्त निगरानी की जाएगी। थानों में आमजन के साथ सम्मानजनक व्यवहार पर भी उन्होंने जोर दिया। उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक अपराध की गंभीरता से जांच होगी और पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी।
3/related/default