डूंडलोद (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नगर पालिका में भामाशाहों द्वारा 60 लाख की लागत से लगाई हुई स्ट्रीट लाइट दो दिन से बंद है। स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात को आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्ट्रीट लाइटों को चालू व बंद करने वाले कर्मचारी से पूछा तो बताया कि नगरपालिका द्वारा 3 महीने से वेतन नही दिया गया है, इसलिए स्ट्रीट लाइट ना तो चालू की जाएगी ना ही बंद की जाएगी। इसी प्रकार मढ़ पम्प चालू करने करने वाले कर्मचारी का भी पालिका वेतन नही दे रही है सफाई कर्मचारियों की भी यही हालत है। भारी रोष जताते हुए सेकड़ो डूंडलोद वासी नगर पालिका पहुँचे तो पालिका में ईओ नदादत मिला। उसके पश्चात डूंडलोद के गणमान्य लोगों ने SDM को प्रशासक के होते हुए इस सूचना से अवगत करवाया। इस मौके पर हरफूल पूनिया,भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा, भीमसिंह बड़गुर्जर, सुरेश नुआवला, घनश्याम भास्कर, मदन स्वामी, किशन उदावत, शुभम बड़गुर्जर, दीपक पंवार, शौकत अली, देवा पारीक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
3/related/default