निवाई (लालचंद सैनी): मुख्यमंत्री के आश्वासन पर राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के आह्वान पर मंडी व्यापार मंडल के व्यापारियों ने गुरूवार से कृषि उपज मंडी व्यापार पुन: शुरू कर दिया है। व्यापार मंडल के संरक्षक ताराचन्द बोहरा व राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के आह्वान पर व्यापार मंडल के तत्वावधान में मंडी व्यापारियों द्वारा केकेएफ बढ़ाने की मांग को लेकर 5 दिन के लिए कृषि उपज मंडी व्यापार बंद रखनेे का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडियों में शुरू हुई हड़ताल को लेकर देर शाम मुख्यमंत्री द्वारा शुल्क वृद्धि वापस लेने के आश्वासन के बाद मंडी व्यापारियों ने हडताल समाप्त कर दी। इससे पहले बुधवार की शाम को वन एवं पर्यावरण मंत्री के साथ राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता के नेतृत्व में मंडी व्यापारियों का दल मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिला। जिस पर मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को शुल्क वापसी का आश्वासन दिया। इसके चलते मंडी व्यापारियों ने हड़ताल वापस ले ली और गुरूवार से मंडी व्यापार को पुन: शुरू कर दिया। इस दौरान मंडी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश चंवरिया, शिवप्रकाश पारीक, संजय कुमार भाणजा, केदार खण्डेलवाल, सुशील गिन्दोडी़, योगेन्द्र कुमार, पारस जैन, दीपक गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार बेनीलाल, ज्ञानचंद, कमल पहाडी, रामेश्वर चैधरी, राजेंद्र टोडवाल, अमित धामणी, शिवकुमार घीया, राजेंद्र चैधरी एवं विमल जैन सहित सभी सदस्य मौजूद थे।
3/related/default