पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी नगर पालिका प्रशासन की ओर से आज बड़ चौक और निहाली चौक क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ईओ प्रियंका बुडानिया और जेईएन दीक्षा जोनवाल ने कार्रवाई का नेतृत्व किया। दोपहर बाद शुरू की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में नगर पालिका प्रशासन को किसी तरह की अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका दस्ते के कर्मचारियों की समझाइश के बाद बड़ चौक स्थित पण्डित गणेश नारायण मन्दिर के आस-पास खड़े रहने वाले फल सब्जियों के ठेले, थोड़ी, रेहड़ी व खोखे बिना किसी विरोध के हटा लिये गए। इन थड़ी-ठेलों के लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नगर पालिका द्वारा नहीं की गई है। अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने बताया कि कस्बे में अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों व अन्य लोगों को नोटिस जारी किए हैं। शीघ्र ही अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के दस्ते में अधिशासी अधिकारी व जेईएन दीक्षा जोनवाल के साथ संजीव मीणा, संदीप चेजारा, पालिका एसआई करण पाल सिंह राठौड़, सुभाष व अन्य पालिका कर्मी भी मौजूद रहे।
पिलानी में नगर पालिका के दस्ते ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण, बड़ चौक पर हुई कार्रवाई
By -
July 03, 2025
0
Tags: