चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 मंड्रेला रोड स्थित पानी की टंकी परिसर में गुरुवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। बीते पांच दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति ठप होने से परेशान महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और टंकी पर चढ़ने की चेतावनी दे डाली। गुरुवार को वार्ड की महिलाओं का आरोप है कि कई दिनों से नलों में एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। इससे पहले क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी, जिसकी शिकायत जलदाय विभाग में जाकर की गई थी, तब जाकर वह समस्या हल हुई लेकिन अब पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। गुरुवार को महिलाएं सुबह 12 बजे से ही घर-गृहस्थी का काम छोड़ पानी की टंकी परिसर पहुंची और वहां ड्यूटी पर मौजूद किसी कर्मचारी के आने का इंतजार करती रहीं। शाम 5 बजे तक न कोई कर्मचारी पहुंचा और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी। इससे नाराज महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे टंकी पर चढ़कर आंदोलन करेंगी। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि वे रोज निजी टैंकर से पानी मंगवाने को मजबूर हैं, जबकि टंकी के पास पाइप लाइन से व्यर्थ ही पानी बह रहा है। क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग से मांग की है कि नियमित रूप से साफ व पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।
पानी की किल्लत से त्रस्त महिलाएं बोलीं – नहीं मिला समाधान तो चढ़ेंगे पानी की टंकी पर
By -
July 03, 2025
0
Tags: