झुंझुनू/जयपुर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों से झुंझुनू में हवाई पट्टी के विस्तार एवं विकास के लिए राज्य सरकार ने 2.96 करोड रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। विधायक भांबू ने बताया कि झुंझुनू हवाई पट्टी में रनवे के विस्तार यानी हवाई पट्टी की लंबाई 4800 फीट से बढ़ाकर 6,000 फीट करने के लिए 1.5 रुपए, रनवे की रिकारपेटिंग के लिए 1 करोड रुपए, हवाई पट्टी की बाउंड्री वॉल की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपए एवं बिजली पानी व पीसीएन टेस्ट के लिए 26 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। गौरतलब है कि गत बजट में झुंझुनू में हवाई सेवाओं के विस्तार एवं प्रशिक्षण की घोषणा की गई थी।
झुंझुनू हवाई पट्टी को अब मिलेगा विस्तार: विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों से 2.93 करोड़ रुपए स्वीकृत
By -
July 17, 2025
0
Tags: