जयपुर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राष्ट्रीय महामंत्री गजानंद शर्मा ने जानकारी दी कि टोंक रोड़, जयपुर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्तर की पदाधिकारियों की उपस्थिति में संगठन की नई नियुक्तियों की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल ने कहा कि संस्था का सुचारू रूप कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर और प्रदेश स्तर पर विस्तार किया जाएगा। विस्तार की पहली कड़ी के अंदर राजस्थान के प्रदेश और जिलों की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन एवं निर्देशानुसार निम्नलिखित नियुक्तियाँ घोषित की गई। प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, प्रदेश मंत्री राकेश लाटा, जिला अध्यक्ष झुंझुनू दिलीप मोदी, जिला अध्यक्ष, सीकर शिवप्रसाद सोनी, जिला महामंत्री, सीकर महावीर हुड्डा। राष्ट्रीय संयोजक हरि शर्मा ने कहा कि ये नियुक्तियाँ संगठन को मजबूत आधार प्रदान करेंगी और शेखावाटी की विरासत, हवेलियाँ, बावड़ियाँ, लोककला और संस्कृति को संरक्षित व प्रचारित करने के उद्देश्य से यह टीम राज्यभर में सक्रिय अभियान चलाएंगे। राष्ट्रीय प्रभारी पशुपति कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, रमाकांत जोहरी, जाकिर भाटी, राष्ट्रीय सचिव प्रवीण बलवादा, जय सिंह भागसरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने नए पदाधिकारी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा टोंक रोड़ स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में नई नियुक्तियों की घोषणा*
By -
July 17, 2025
0
Tags: