अलवर (ब्यूरो): जिले के लक्ष्मणगढ़ के पास गढ़ीसवाईराम क्षेत्र के बिचगांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जलाभिषेक के लिए आए कांवड़ियों से भरी पिक अप पर 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे विधुत करंट फैल गया। हादसे में गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम, दोनों निवासी बिचगांव, की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनमें करीब आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को अलवर रैफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज गढ़ीसवाईराम पीएचसी और लक्ष्मणगढ़ सीएचसी में जारी है। शवों को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और कांवड़ियों ने लक्ष्मणगढ़-मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया। हालात बिगड़ते देख चार थानों की पुलिस बल तैनात की गई। जाम को कुछ राजनेताओं एवं प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश कर खुलवा दिया। पुलिस ने दोनों मृत कांवड़ियों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर वन मंत्री संजय शर्मा ने पहुंचकर घायलों की कुशल क्षेम पूछी। वहीं सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लेते हुए संबंधित कनिष्ठ अभियंता और हैल्पर को निलंबित किया गया है।
अलवर में कांवड़ियों से भरे ट्रक पर टूटी 11 हजार केवी लाइन, दो की मौत, 30 घायल; गांव में जाम और तनाव समझाइश कर जाम खुलवाया
By -
July 23, 2025
0
Tags: