झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सत्र 2025-26 में आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझडिया पूनियां ने बताया कि आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 से 08 तक की कक्षाएँ संचालित की जायेगीं। विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र अणगासर रोड़ स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। प्रत्येक कक्षा के लिए 40 सीट निर्धारित है तथा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। उक्त आवासीय विद्यालय में छात्रों के लिए समस्त सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।
3/related/default