झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भारत सरकार के केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से कैच द रैन अभियान के तहत जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी की अध्यक्षता में जल स्वावलम्बन अभियान, जल जीवन मिशन, पौधारोपण, रिचार्ज शॉफट, किसान सोलर योजना इत्यादि के संबंध में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला प्रमुख ने स्वीकृत कार्य गुणवतापूर्वक एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में परोक्षित प्रशांत, सीएनओ (एमडी), प्रशांत श्रीवास, तकनीकी अधिकारी नई दिल्ली, राजपाल सिंह अधिक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग, सुमित चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता, अतुल धवल प्रभारी भूजल वैज्ञानिक, कृष्ण कुमार बाबल वौटर शैड, दलीप तारंग अधीक्षण अभियन्ता परियोजना वृत्त झुन्झुनूं इत्यादि उपस्थित रहे।
3/related/default