निवाई (लालचंद सैनी): इम्मानुएल मिशन स्कूल में कक्षा 12वीं व 10वीं बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्राचार्या मिनी ए जार्ज ने बताया कि दसवीं कक्षा में हार्दिक अग्रवाल ने 98.50 प्रतिशत व मनस्वी शर्मा ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता और गुरु दोनों का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि दोनों विद्यार्थियों ने टोंक जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार 10वीं कक्षा में 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय ने किया सम्मानित
By -
June 23, 2025
0
Tags: