निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत खणदेवत में सरपंच सीमा देवी बैरवा की अध्यक्षता में विशेष योग्यजन शिविर एवं प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन किया गया। सरपंच सीमा बैरवा ने कहा कि ग्राम पंचायत के सभी गांवों को ध्यान में रखते हुए विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति पंचायत में संपर्क कर सकते हैं एवं जो भी समस्याएं हैं, उनको ग्राम विकास अधिकारी राधाकिशन बैरवा को अवगत करवाएं, जिससे समय पर उक्त समस्याओं को समाधान हो सके। जनप्रतिनिधि अखराज बैरवा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित 15 दिवसीय वंदे गंगाजल अभियान को लेकर सभी वार्ड पंचों एवं ग्रामवासियों को जल है तो कल है, यही हमारा संकल्प है, का संकल्प दिलवाकर जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि सरपंच सीमा बैरवा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत खणदेवत द्वारा धरती आबा योजना अंतर्गत चयनित गांव चोरपुरा में ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए सर्वसम्मति से कई विकास कार्यों का प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के टेंडर हेतु आवेदकों से सुबह 10 से 12 बजे तक डीडी सहित आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उप सरपंच राजेश खटाणा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनंत कुमार शर्मा, अखलेश बैरवा, एएनएम प्रतिभा मीणा, आशा सहयोगिनी नैना बारेठ, पूर्व वार्ड पंच जगदीश नायक, जाहिद खां, गोविंद स्वामी, सीताराम जाट, रमेशचंद बैरवा, गिर्राज एवं हेमराज शर्मा सहित कई वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद थे।
3/related/default