लायंस क्लब इंटरनेशनल की वृन्दावन में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में गिरीश गुप्ता को मिला श्रेष्ठा मंगल सेवा रतन अवार्ड

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): लायंस क्लब इंटरनेशनल की 21 और 22 जून को वृन्दावन में आयोजित चौथी कैबिनेट मीटिंग एवं अवार्ड सेरेमनी “समापन” के अंतर्गत लायंस क्लब अलवर मत्स्य के सदस्य एवं रीजन 2 सांवरियाँ के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन गिरीश गुप्ता को श्रेष्ठा मंगल सेवा रतन अवार्ड-आउटस्टैंडिंग रीजन चेयरपर्सन ऑफ़ द ईयर, टर्बो परफॉरमेंस अवार्ड, आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग लायन लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन ओपी मंगल एवं उनकी पत्नी लायन विनय मंगल द्वारा इसी साल से उनकी दिवंगत बिटिया रानी इंजिनियर श्रेष्ठा की मधुर यादो को बनाये रखने के लिए प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत रीजन 2 सांवरियाँ के गिरीश गुप्ता को श्रेष्ठा मंगल सेवा रतन अवार्ड-आउटस्टैंडिंग रीजन चेयरपर्सन ऑफ़ द ईयर से नवाजा गया है। लायंस क्लब अलवर मत्स्य की अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ.मंजू अग्रवाल ने बताया कि वृन्दावन में आयोजित इस कांफ्रेंस में लायंस क्लब अलवर सचिव लायन सुधा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संध्या अग्रवाल को बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड्स तथा क्लब को फ़ूड फॉर हंगर, प्लांटेशन, आई कैंप, मेडिकल कैंप के लिए भी कुल 8 अवार्ड्स प्राप्त हुए है।  
क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं रीजन 2 सांवरियाँ के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन गिरीश गुप्ता को ये सभी अवार्ड्स डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुनील गोयल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन अशोक ठाकुर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन ओपी मंगल ने उनका लायनिज्म के प्रति रुझान, कुछ कर गुजरने का जज्बा, हर क्षेत्र में बेहतरीन परफॉरमेंस देने हेतु ये अवार्ड्स प्रदान किये। इसके अलावा एक सिल्वर पिन भी अवार्ड में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन अशोक ठाकुर ने लायन गिरीश गुप्ता को प्रदान की। लायंस क्लब इंटरनेशनल की तरफ से पूर्व में भी इंटरनेशनल एवं नेशनल अवार्डो से इंटरनेशनल डायरेक्टर, इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स कई बार रीजन चेयरपर्सन गिरीश गुप्ता को सम्मानित कर चुके है। लायन गिरीश गुप्ता अब तक 72 बार स्वेच्छिक रक्तदान करने वाले राजस्थान के एक मात्र लायन लीडर है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!