भीलवाड़ा (श्रीराम इंदौरिया): स्थानीय संगम इंडिया लिमिटेड में 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। संगम इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन रामपाल सोनी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को स्वास्थ्य एवं निरोगी रहने का संदेश दिया। मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनीष स्वामी ने बतया कि संगम इंडिया की स्पिनिंग, वीविंग, प्रोसेसिंग, डेनिम सहित विभिन्न इकाइयों द्वारा विभिन्न योगासन और ध्यान सत्र कराए गए, जिनका उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर सभी इकाई के अधिकारी, स्टाफ आदि को इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया तथा योग के लाभों पर प्रकाश डाला और कहा कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। संगम इंडिया लिमिटेड में योग के महत्व से सभी को जागरूक करने और योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योग दिवस मनाया।
संगम इंडिया लिमिटेड मे मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, विभिन्न योग एवं ध्यान सत्र आयोजित
By -
June 21, 2025
0
Tags: